किशनगंज /प्रतिनिधि
सीमावर्ती किशनगंज जिले में बीते कुछ सालों में सूखे नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ा है ।युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ कर अपना जीवन बर्बाद कर रही है।
ड्रग माफिया ग्रामीण क्षेत्रो तक पांव पसार चुके है ।
बता दे की बंगाल से बड़े पैमाने पर जिले में ड्रग की आपूर्ति की जा रही है ।छोटे नशे के कारोबारी तो पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है लेकिन इस धंधे में शामिल बड़े धंधेबाजों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है ।वही इस संदर्भ में जब पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु से बात की गई तो उन्होंने कहा की यह अपराध से अधिक सामाजिक समस्या है ।
उन्होंने कहा की हमारा प्रयास है की नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं की काउंसलिंग करवा कर उन्हे इस बुराई से बाहर निकाला जाए ।वही उन्होंने कहा की अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पांच पुलिस पिकेट स्थापित किए जा रहे है जहा पुलिस अधिकारी के साथ साथ प्राप्त पुलिस बल सभी पिकेट में मौजूद रहेंगे उससे अपराध पर अंकुश लगेगा।