पत्रकारों द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर पत्रकार विमल यादव को दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज प्रेस क्लब के द्वारा रविवार को स्थानीय प्रेस क्लब भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया साथ ही कैंडल मार्च निकालकर बीते दिनों अररिया जिले के रानीगंज निवासी पत्रकार विमल यादव जिनकी हत्या अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी उनके आत्मा की शांति हेतु कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर मौजूद पत्रकारों ने एक स्वर में हत्यारों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की ।

पत्रकारों ने कहा की आए दिन पत्रकारों की हत्या हो रही है जिसे बर्दास्त नही किया जा सकता।वही पत्रकारों ने कहा की सोमवार को प्रेस क्लब के द्वारा डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुख सागर नाथ सिन्हा,सचिव राजेश दुबे, मनोवर आलम ,मो कासिम,नीरज कुमार, शुभोजित शेखर,शैलेश ओझा,नीरज झा, शम्स अहमद,शक्ति प्रसाद जोरदार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

पत्रकारों द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर पत्रकार विमल यादव को दी गई श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!