उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो महिला तस्करो को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। जप्त शराब बीआर 21 के 0221 नंबर कीमारूति सेलेरियो कार के दरवाजे में बने तहखाने में छिपा कर ले जाया जा रहा था। तस्कर की योजना कानकी से शराब की खेप को किशनगंज के रास्ते जलालगढ़ ले जाने की थी। लेकिन इसकी सूचना उत्पाद अधिकारियों को मिल गई थी।

उत्पाद टीम ने मस्तान चौक के निकट जाल बिछा कर कार को जप्त कर लिया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की और तहखाने में छिपा कर रखे 750 एम एल की 21 बोतल, 180 एम एल की 31 बोतल विदेशी शराब के साथ 500 एम एल की 57 केन बीयर बरामद की गई।

कार सवार बेगमपुर जलालगढ़ निवासी महिला तस्कर गुलशन बेगम पति शमशेर और निसरा जलालगढ़ निवासी रीता देवी पति बिट्टू पासवान के साथ साथ दुर्गापुर कसवा निवासी चालक अमर कुमार पिता मुनिलाल विश्वास को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो महिला तस्करो को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!