अररिया के रानीगंज में पत्रकार की गोली मारकर हत्या , परिजनों में मचा कोहराम,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया के रानीगंज में दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या। अहले सुबह घर से बाहर बुलाकर अपराधियों ने मारी गोली ।परिजनों में मचा कोहराम ।जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट :अरुण कुमार

अररिया जिले के रानीगंज के एक दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव की आज सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने सुबह सुबह उनके घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर बाहर बुलाया। ज्यों ही उन्होंने घर का दरवाजा खोला बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो साल पहले इनके सरपंच भाई की इसी तरह बदमाशों ने हत्या कर दी थी। मामले में वे मुख्य गवाह थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने के कारण बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। बदमाशों द्वारा पूर्व में कई बार उन्हें देने से रोका था। बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान इन्होने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी। विमल की हुई हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई ।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है ।विमल कुमार यादव अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी और पत्नी को छोड़ गये हैं। मृतक के बेटे ने बताया कि चार की संख्या में अपराधी आए थे ।विमल की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा की यह घटना काफी दुखद है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए हैं।

अररिया के रानीगंज में पत्रकार की गोली मारकर हत्या , परिजनों में मचा कोहराम,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!