कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
जदयू की ओर से कोचाधामन
प्रखंड के बुआलदाह पंचायत के बुआलदाह कजलामनी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जदयू प्रखंड कमेटी एवं पंचायत अध्यक्षों को आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के सिद्धांत एवं संगठन विस्तार को लेकर प्रशिक्षित किया।शिविर में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व बीते 18 सालों में बिहार में न्याय के साथ चौमुखी विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाजों को आम जनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की है।उन्होंने कहा कि मेरे कार्याकाल में कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में 22 सौ करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं में काम हुआ है।उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं। कल जीतकर के भी सेवक था और आज हार कर के भी जनता का सेवक बना हुआ हूं।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि पार्टी के हरेक कार्यकर्ता के बदौलत आज पार्टी जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी संगठन काफी मजबूत स्थिति में है।इस दौरान अन्य पार्टी को छोड़कर कई लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही पार्टी की ओर से प्रखंड एवं पंचायत संगठन का विस्तार किया गया।
इस अवसर पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम एवं विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार के हाथों प्रखंड एवं पंचायत संगठन में शामिल नव मनोनीत सदस्यों को मनोनयन पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।