किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखण्ड क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत के फुटानी चौक मे पार्टी को मजबूत एवं धारदार बनाने को लेकर जदयू के द्वारा पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसका मुख्य अतिथि बहादुरगंज विधान सभा प्रभारी सह अररिया पुर्व चेयरमैन शगुफ्ता अजीम उपस्थित हुई बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष साहीद आलमने किया।
बैठक में पार्टी की मजबूती के साथ पंचायतों में पार्टी का मजबूती को लेकर चर्चा किया गया। विधानसभा प्रभारी ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा को सत्ता से बेदखल किया है, तब से भाजपा पूरे बिहार प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।उन्होंने कहा कि हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
कोई भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। जब तक हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, हमें डरने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री द्वारा संचालित मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, सात निश्चय योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी लोगों के बीच पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कल्याणकारी योजना की जानकारी सभी गांव टोले तक पहुंचाई जाएगी, इसलिए हम सभी को अपने अपने क्षेत्रों में मेहनत करने की आवश्यकता है। शगुफ्ता अजीम ने बताया कि बहादुरगंज विधानसभा के सभी पंचायत के महादातित टोले में स्थानीय अनुसूचित जााति अनुसूचित जनजाति के बुजुर्गों के हाथों से स्वतंत्रता दिवस का झंडा तोलन करवाया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि 30 अगस्त तक ग्राम संसद सदभावना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
शगुफ्ता अजीम ने बताया कि 6 सितंबर से लेकर 24 जनवरी तक पिछड़ा वर्ग समाज के लिए कर्पूरी चर्चा किया जाएगा पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नागरिक के दरवाजे पर सभी पंचायत में लगातार पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जाएगा विधानसभा प्रभारी ने इलाके की कई मुद्दों पर भी चर्चा किया गया और सभी समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया है
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, मोहम्मद बाबर परवाना, नारायण सिंह, भगवत सिंह, तौकीर आलम, इमाम हसन मनोज खत्वे ,सुदामा दास, रमजान अली ,तमिज आलम,जहान आरा सहित कई अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।