किशनगंज :भगत सिंह युवा क्लब के द्वारा निकाली गई तिरंगा बाइक रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई तथा हर घर तिरंगा फहराने को लेकर लोगों के बीच जागरूक अभियान चलाया गया । भगत सिंह युवा क्लब के सौजन्य से आयोजित तिरंगा यात्रा में भाजपा विधान परिषद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने तिरंगा यात्रा को झंडा दिखाकर शहर के हवाई अड्डा से रवाना किया जो पूरे शहर का भ्रमण कर रूईधासा मैदान पहुंच कर समाप्त हुआ ।

तिरंगा यात्रा में शामिल युवा भारत माता की जय , वंदे मातरम का नारा लगाते दिखे ।इस मौके पर विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि लोग गौरवान्वित महसूस करें कि वह स्वतंत्र है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के लोग शारीरिक रूप से स्वतंत्र है परंतु कुछ लोग मानसिक रूप से गुलाम बनाना चाहते हैं जिसे तिरंगा यात्रा के तहत लोगों को मानसिक रूप से गुलाम होने नहीं दिया जाएगा। हम जात-पात से ऊपर उठकर एकता के साथ देश को मजबूत करेंगे इसी का प्रतीक तिरंगा है।इस मौके पर वरिष्ट अधिवक्ता शिशिर कुमार दास,लोजपा जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान,मिक्की साहा,विश्वजीत कुमार सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

किशनगंज :भगत सिंह युवा क्लब के द्वारा निकाली गई तिरंगा बाइक रैली

error: Content is protected !!