किशनगंज :निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन,खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शतरंज में सार्थक ,आदित्य, सुरोनोय व आयुष बने विजेता

जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में एक नि:शुल्क जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक बाल खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके अपने-अपने विभागों में सार्थक आनंद, आदित्य कुमार, सुरोनोय दास एवं आयुष कुमार विजेता घोषित हुए।उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने दी।

उन्होंने बताया कि अपने-अपने विभागों में समृद्धि प्रिया, अनिमेष कुमार, हार्दिक प्रकाश एवं धान्वी कर्मकार द्वितीय स्थानों पर रहे। जबकि रूही कुमारी ,मोहम्मद अयान अहमद, सार्थक अग्रवाल एवं ऋत्विक मजूमदार को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। आरब राज, नितिन कुमार, सुप्रिती सरकार, श्रीजॉय पाल, अनुश्री सिंह, अयंतिका हालदार, विवान दे, आयुष आनंद, युवराज साह, आरब कुमार, मोहम्मद सरबाज आलम, दर्शन जैन ,कौनिक जैन, मानव तामांग, रुशील झा एवं अन्य इनके पीछे-पीछे रहे।

इन सभी प्रतिभागियों को जिला शतरंज संघ द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया। पारितोषिक वितरण में संघ के उपाध्यक्ष रूपेश कुमार झा, महासचिव शंकर नारायण दत्ता, अभिभावकगण यथा बासुकीनाथ गुप्ता ,मयंक प्रकाश, शिव कुमार सिंह, सुजीत कुमार ,मोहम्मद महबूब आलम ,ललित जैन, राम विकास एवं अन्य ने अपना -अपना हाथ बंटाया। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ,सहायक सचिव रोहन कुमार एवं मोहम्मद अमानुल्लाह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

किशनगंज :निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन,खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

error: Content is protected !!