उत्पाद विभाग ने तीन तस्करो को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

गस्त पर निकली उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बंगाल से शराब खरीद कर बेचने के उद्देश्य से किशनगंज ला रहा था। तस्करी के लिए उनलोगों ने हवाई अड्डा होकर बंगाल जाने वाली सड़क का सहारा लिया था।

लेकिन हवाई अड्डा के समीप घात लगाकर बैठी टीम ने उन्हें दबोच लिया। बीआर 37 एफ 7977 नंबर की बजाज डिस्कवर बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की और झोली में छिपा कर रखे 300 एम एल की 30 पाउच देशी शराब बरामद कर माछमारा निवासी हरी प्रसाद साह, शमजान अली और चंदन पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

उत्पाद विभाग ने तीन तस्करो को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!