तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल , हायर सेंटर रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

तेजरफ्तार ओवरलोड ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पवना पुल के समीप घटित घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। जबकि घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया।

टक्कर की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के भोलमारा निवासी शहनवाज आलम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना में शहनवाज का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और शरीर के अन्य अंगों में भी चोटें आई थी। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल , हायर सेंटर रेफर

error: Content is protected !!