किशनगंज /प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। हालांकि शराब भरे वाहन को स्कॉर्ट कर रहा एक अन्य तस्कर टीम को चकमा देकर फरार हो जाने में सफल रहा। बरामद 177.8 लीटर शराब बंगाल के कानकी से किशनगंज के रास्ते पुर्णिया ले जाया जा रहा था। जिसकी भनक उत्पाद विभाग की टीम को लग गई थी। टीम ने मस्तान चौक के निकट वाहन जांच तेज कर दिया था।
इसी दौरान टीम की नजर किशनगंज की दिशा से आ रही डब्ल्यूबी 12 ए वाय 2407 नंबर की हुंडई कार पर पड़ी। जवानों के द्वारा रूकने का इशारा करते ही चालक वाहन को घुमा कर उल्टी दिशा में भागने लगा। लेकिन जवानों ने वाहन को अपने नियंत्रण में ले लिया।
कार सवार पीपर पाती जलालगढ़ पुर्णिया निवासी तस्कर दीपक कुमार साह पिता कारेलाल साह को गिरफ्तार कर जब कार की तलाशी ली गई तो उत्पाद अधिकारी चौंक उठे। कार के भीतर करीने से शराब की बोतलों को सजा कर रखा गया था। टीम तस्कर और जप्त कार को उत्पाद थाना ले आई। जहां कार से 750 एम एल की 24, 180 एम एल की 110 बोतल विदेशी शराब के साथ साथ 280 पीस 500 एम एल की केन बीयर बरामद की गई।
वहीं पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने शराब लदे कार को स्कॉर्ट कर रहे बाइक सवार तस्कर के नाम का खुलासा कर दिया। नतीजतन गिरफ्तार और फरार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज किया गया। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया। जबकि फरार तस्कर की तलाश तेज कर दी गई है।