सदर अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों और मरीज के परिजनों के बीच हुई जमकर मारपीट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित बृद्धि हो गई है। मरीजों की भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं। जिसे लेकर आये दिन सुरक्षाकर्मियों के साथ विवाद होता रहता है। लेकिन सोमवार को नौबत मारपीट तक जा पहुंची।

पर्ची काउंटर पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान मरीज के परिजन एक सुरक्षाकर्मी के साथ भीड़ गये। उनलोगों ने सुरक्षा कर्मी की पिटाई कर दी।

जिससे साथी कर्मी आक्रोशित हो गये। लेकिन मौके पर उपस्थित लोगों ने किसी तरह मामले को शांत करा दिया। इस दौरान कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया था।

सदर अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों और मरीज के परिजनों के बीच हुई जमकर मारपीट

error: Content is protected !!