श्रावण मास के पांचवें सोमवार को निकाला गया कलश यात्रा, लगे हर हर महादेव के नारे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

दिघलबैंक प्रखंड के टप्पू बाजार में श्रावण माह के पांचवें सोमवार को श्राद्धालुओं में काफी उमंग व उत्साह देखा गया।
इसी परिपेक्ष्य में बाजार स्थित पौराणिक शिव मंदिर से सभी भक्तों ने पैदल यात्रा कर सतकौवा पंचायत के नैनभिट्ठा नदी तक पहुँच कर वहां से कलश में जल भरकर पुनः लगभग पांच किलोमीटर की यात्रा कर टप्पू बाजार स्थित शिव मंदिर में भोले बाबा को जलार्पण किया जिसमे क्षेत्र के सभी पुरूष व महिलाएं सम्मिलित थे।


इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्राद्धालु सम्मिलित हुवे व ॐ नमः शिवाय का जयकारे के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई।


कलश यात्रियों के लिए विश्व हिंदू परिषद से मंगुरा खण्ड अध्यक्ष पिंटू झा व बैजनाथ मंडल के द्वारा सरबत एवं पेयजल का व्यवस्था रखा गया।


इस आयोजन में बजरंगदल सह संयोजक राहुल मंडल,खण्ड संयोजक गणेश पूर्वे,ॐ प्रकाश, राज कुमार शर्मा,अजय ठाकुर, मन्नू ठाकुर उपस्थित थे।

श्रावण मास के पांचवें सोमवार को निकाला गया कलश यात्रा, लगे हर हर महादेव के नारे

error: Content is protected !!