15 अगस्त से जदयू का चलाएगी ग्राम संसद,सद्भाव की बात कार्यक्रम का होगा शुभारंभ :राय 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने तैयारी को तेज कर दिया है उसी क्रम में सोमवार को बहादुरगंज में जेडीयू नेताओ की भैया प्रमंडलीय प्रभारी सह पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय की अध्यक्षता में हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए श्री राय ने बताया की आगमी पंद्रह अगस्त से पार्टी के द्वारा सद्भाव की बात कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।वही 6 अगस्त 23 से 24 जनवरी 24 तक अतिपिछड़ा समाज में कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम चला कर लोगो को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब ही होता है बड़ा झूठा पार्टी जो समाज में द्वेष पैदा कर अपना राजनीति रोटी सेकना चाहती है। बीजेपी की मानसिकता को जदयू कभी भी सफल नहीं होने देगी।

 हमारी पार्टी जनता दल (यू०) है 06 अगस्त 2023 से 24 जनवरी 2024 अति पिछड़ा समाज के बीच कर्पूरी चर्चा के माध्यम से जागरूक करेगा तथा  मुख्यमंत्री के द्वारा किए हुए कामों को लेकर चर्चा करेंगें, 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे पंचायत अधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति के टोला में राष्ट्रीय झंडा तोलन के साथ-साथ ग्राम संघ संसद सद्भाव की बात कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी स्तर के नेता अपने पंचायत के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

 इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आशीष सरकार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष आशीष सरकार, ठाकुरगंज विधान सभा प्रभारी सह बहादुरगंज नगर अध्यक्ष जदयू बन्टी सिन्हा, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी सगुफ्ता अज़ीम, रियाज़ अहमद, संजय चौधरी, अनिसुर्रहमान, फातमा बेगम, हरिहर पासवान, साहिद आलम, मो सुफियान, मो नजाम, दानिश इकबाल, नूर इस्लाम, नजरुल इस्लाम, एलिस किस्कू सहित सभी प्रखंड प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे।

15 अगस्त से जदयू का चलाएगी ग्राम संसद,सद्भाव की बात कार्यक्रम का होगा शुभारंभ :राय 

error: Content is protected !!