किशनगंज /सागर चन्द्रा
स्थानीय लोगों ने साईकिल चोरी करते एक चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया। शहर के पश्चिमपाली राईस मिल के समीप दिनदहाड़े घटित घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने पानीबाग निवासी आरोपी जाकिर को किसी तरह आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने लोगों की पिटाई से घायल जाकिर को अपनी अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के बाद पुलिस उसे थाने ले कर चली गई।जहां आरोपी के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 206