साइबर ठगी के 3. 32 लाख रुपए में से पीड़ित के दो लाख रुपये वापस
किशनगंज /सागर चन्द्रा
साइबर थाना की पहल पर साइबर ठगी के 3. 32 लाख रुपए में से पीड़ित दो लाख रुपये वापस मिल गए। बताते चलें कि गत एक अगस्त को मोतीबाग निवासी अनंत कुमार के खाते से साइबर ठगी कर 3 लाख 32 हजार रुपये की निकासी कर ली गई।
पीड़ित ने 4 अगस्त को मामले को लेकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर थाना के थानाध्यक्ष हेडक्वार्टर डीएसपी अजीत कुमार चौहान ने अनुसंधान प्रारम्भ किया और रुपये पीड़ित के खाते में भेज दिया। इस टीम में साइबर थाना के उप थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मोहन कुमार, तकनीकी सेल के मनीष कुमार, इरफान हुसैन शामिल थे।
पुलिस के अनुसार आवेदक शेयर मार्केट में निवेश से संबंधितग्रो ऐप में फोन पे के माध्यम से राशि भेजना चाह रहे थे। जिसमें तकनीकी समस्या आ रही थी। इसके बाद पीड़ित ने गूगल से फोने पे का कस्टमर केयर नम्बर खोज कर बात किया और कस्टमर केयर की तरफ से एक व्यक्ति द्वारा इनके फोन में रश्क डेस्क एप्लिकेशन और यूको एम बैंकिंग प्लस डाउनलोड कराया गया था। कुछ देर बाद ही उसके रुपये एकाउंट से गायब हो गए थे।