ट्रेन से लापता विवाहिता को रेल पुलिस द्वारा लाया गया किशनगंज,जानिए क्यों हुई थी लापता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

वैवाहिक जीवन से असंतुष्ट रहने के कारण हुई थी फरार

किशनगंज /सागर चन्द्रा

हनीमून के लिए दार्जिलिंग जाने के दौरान किशनगंज रेलवेस्टेशन से लापता महिला को रेल पुलिस गुरुग्राम से किशनगंज लाई। कटिहार रेल न्यायालय में पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कराया गया।

जानकारी के अनुसार पति से अनबन के कारण वह अपने वैवाहिक जीवन से असंतुष्ट थी। हनीमून के लिये जाने के दौरान जब पति नींद के आगोश में चला गया तो वह चुपके से ट्रेन से उतर गई थी और किशनगंज स्टेशन में खड़ी दिल्ली जाने वाली दुसरी ट्रेन में चढ़ कर वह पहले दिल्ली और फिर वहां से गुरुग्राम चली गई।

गुरुग्राम में आशियाना खोजने के दौरान स्थानीय लोगों का शक गहरा गया। लोगों ने गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब उससे पुछताछ की तो पूरा मामला उजागर हो गया। हरियाणा पुलिस ने किशनगंज रेल पुलिस से संपर्क किया। गुरुग्राम पहुंची किशनगंज रेल पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।

[the_ad id="71031"]

ट्रेन से लापता विवाहिता को रेल पुलिस द्वारा लाया गया किशनगंज,जानिए क्यों हुई थी लापता

error: Content is protected !!