श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 21 जनवरी से,गैर राजनैतिक होगा कार्यक्रम 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। मालूम हो की 2024 से भक्त राम लला के दर्शन कर सकेंगे। जिसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तारीखों का ऐलान कर दिया है ।प्राण प्रतिष्ठा के लिए अगले साल 21 ,22 और 23 जनवरी की तारीख तय की गई है। 

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य कार्यक्रम गैर राजनीतिक होगा और कार्यक्रम में कोई मंच नहीं होगा ।उन्होंने बताया कि समारोह में 136 सनातन परंपराओं के 25,000 से अधिक धर्मगुरुओं को आमंत्रित करने की योजना है। जिसके लिए सूची तैयार की जा रही है उन्होंने कहा कि जल्दी संतो को ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल दास की तरफ से निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा ।गौरतलब हो की गर्भगृह में भगवान की जिस प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगा वो बालक रूप में होगा ।प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि घोषित होने के बाद भक्तो में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है ।

[the_ad id="71031"]

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 21 जनवरी से,गैर राजनैतिक होगा कार्यक्रम 

error: Content is protected !!