किशनगंज :जनता हाट में एक शाम मो रफी के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के जनता हाट में मार्केट यूनियन जनता कन्हैयाबाड़ी की ओर से एक शाम मु रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय गायकारों एवं मार्केट यूनियन के सदस्यों ने मु रफी को याद कर उन्हें खराजे अकीदत पेश किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मार्केट यूनियन के अध्यक्ष गुफरान आलम ने कहा कि मु रफी के द्वारा वर्षों पूर्व गाए गए गाने आज भी लोगों के दिलो-दिमाग को छू जाती है।

कार्यकम के सफल संचालन में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, पूर्व उप प्रमुख कैसर आलम सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर अंजार आलम, गुलाम रब्बानी,अमोद कुमार कर्ण, रमीज रजा सोनू, साहब बाबू, वार्ड सदस्य मोफीज आलम,नियामत राही, मास्टर अजमल हुसैन,मु अली अख्तर, एहतशाम राही, संजीव कुमार ठाकुर इत्यादि ने सराहनीय सहयोग किया।

किशनगंज :जनता हाट में एक शाम मो रफी के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!