अररिया :जनाधिकार पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह का किया पुतला दहन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

मणिपुर में महिलाओं पर हुए जुल्म बलात्कार एवम हिंसा के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारे लगाए।जहाँ नन्हे सम्राट अध्यक्ष अररिया जन अधिकार पार्टी ने कहा कि बहुत ही शर्म की बात है भाजपा सत्ता में रहते हुए दो महीने से मणिपुर में हो रहे जुल्म और बलात्कार को रोक नही पा रही है।।

इसलिये हमारी पार्टी आज राज्यव्यापी आन्दोलन कर रही है जल्द से जल्द प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गद्दी छोड़े नही तो हमारी पार्टी उग्र आन्दोलन करेगी।मौके पर शेख तालिब प्रदेश सचिव,सरफराज उपाध्यक्ष छात्र,आफताब महासचिव छात्र,एहतसाम,इब्राहिम प्रखंड अध्यक्ष छात्र,आशिक पंचायत अध्यक्ष, मोसिम पंचायत सचिव,मुस्तकीम उपाध्यक्ष फार.चाँद, राहुल झा,हीरा,राजन,जसीम,रियाजुल ,ताज, सोहैल,राशिद आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

अररिया :जनाधिकार पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह का किया पुतला दहन

error: Content is protected !!