किशनगंज /सागर चन्द्रा
आवारा कुत्तों के हमले में बीएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान प्रशांत गोगोई खगड़ा स्थित बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में तैनात है। बुधवार को वह निजी कार्य से जा रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया।
कुत्तों ने उनके दोनों हाथों को काटकर गहरे जख्म बना दिया। पीड़ित के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे साथी जवानों ने किसी तरह प्रशांत को कुत्तों के चंगुल से आजाद कराया और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल जवान का इलाज जारी है।
Post Views: 157