अररिया /अरुण कुमार
अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर उत्तर वार्ड संख्या 9 में भू विवाद के मामले मे चली गोली से दो व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए है मृतक रिश्ते मे चाचा भतिजा है।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई ।बता दे की रघुनाथपुर गोठ निवासी चंद्र मोहन यादव अपने पुत्र एवं भतीजे तथा भाइयों के साथ खेत जुताई कर रहे थे ।
इस क्रम में पूर्व से घात लगाए दस-पन्द्रह की संख्या में लोगों ने
उन पर हमला कर दिया । जिसमें चन्द्रमोहन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि विकास यादव तथा उनका छोटा भाई बजरंगी , अशोक यादव , माधव यादव बुरी तरह जख्मी हो गया । चारो जख्मी को परिजनों के सहयोग से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया व बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।
मिली जानकारी अनुसार अररिया ले जाने दौरान माधव यादव की भी मौत हो गई । बताया गया कि माधव यादव को पेट मे गोली लगी थी ।वही अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है ।पीड़ित के मुताबिक एक एकड़ बारह डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया ।
मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा दिए जाने की मांग परिजनों ने की है।घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी एसआई संजय कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस फिलहाल मामले के जांच में जुटी हुई है ।