किशनगंज /सागर चन्द्रा
आरपीएफ जवानों ने लावारिस बैग से शराब की खेप को बरामद किया है। रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गस्त के दौरान जवानों की नजर पीलर संख्या 15 के निकट रखे लावारिस बैग पर पड़ी। तलाशी लेने पर बैग से 180 एम एल की 124 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई।
जवानों को गस्त करता देख कर तस्कर शराब भरे बैग को लावारिस छोड़कर फरार हो गया था। किशनगंज रेल थाना में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी गई है।
Post Views: 183