किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। सुखानी थाना क्षेत्र के साबोडांगी निवासी आरोपी पप्पू कुमार प्रसाद पिता जय कुमार प्रसाद टेउसा स्थित ईंट भट्ठा में काम करता था।
वह बंगाल से शराब खरीदकर पैदल जा रहा था। लेकिन बालीचुक्का के समीप घात लगाकर बैठी टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 180 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
Post Views: 150