किशनगंज:जिले के 22 थानों में अपर थाना अध्यक्ष की हुई प्रतिनियुक्ति

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

जिले के 22 थानों में अपर थानाध्यक्ष की प्रतिनियुक्ति की गई हैं।एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर प्रतिनियुक्ति की गई ।मालूम हो की तरुण कुमार तरुणेश को अपर थानाध्यक्ष सदर थाना किशनगंज के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है ।

वही सरोज कुमार को बहादुरगंज, अनुष्का कुमारी को महिला थाना, सुदर्शन सिंह को एससीएसटी थाना, राकेश प्रसाद को कोचाधामन , सुरेश प्रसाद को दिघलबैंक , सहायक अवर निरीक्षक सुरेश राम को गर्वनडांगा रणजीत पासवान को कोढोबारी, बिनोद राय को ज़ियापोखर, सुनील कुमार को पाठामारी, अवर निरीक्षक ओमप्रकाश को पहाड़कट्टा, अवर निरीक्षक यमुना प्रसाद को टेढ़ागाछ, प्रमोद कुमार को बीवीगंज , विजय पासवान को विशनपुर ओपी, जंगली मंडल को अर्राबारी ओपी, कुंदन कुमार को ठाकुरगंज, विकास कुमार को पौआखाली, भुवनेश्वर पंडित को सुखानी, अमरेंद्र कुंवर को गलगलिया , राजू कुमार को पोठिया व बाबूलाल राम को अपर थानाध्यक्ष फतेहपुर बनाया गया है।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

किशनगंज:जिले के 22 थानों में अपर थाना अध्यक्ष की हुई प्रतिनियुक्ति

error: Content is protected !!