किशनगंज-: जिला के कोचाधामन में प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी द्वारा किया गया जिसमे मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का सामाजिक अंकेक्षण के उपरांत आज
अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमे सामाजिक अंकेक्षण में पाए गए शिकायतों का संबंधित कर्मी द्वारा प्राप्त अनुपालन के अनुसार सभी शिकायतों को निराकरण किया जहा कई शौचालय के लाभुक को प्रोत्साहन राशि नही मिला पाया ऐसे लाभुको की समस्या का समाधान किया गया कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, राहत संस्था प्रतिनिधि सहायक निर्देशक उद्यान के साथ अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे वही कार्यक्रम में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी ने योजनाओं की जागरूकता के लिए प्रखंड एंव पंचायत स्तरीय कर्मी को जागरूकता करने के लिए निर्देश दिया, पीआरएस को मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध करने एव पीडीएस विक्रेताओं को कैश मोमो देने की बात कही वही कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहायक निर्देशक उद्यान, राहत संस्था प्रतिनिधि फरजाना डीआरपी शैलेंद्र कुमार विशेष संसाधन सेवी साजिद, मेहरुद्दीन, रंजय, चिरंजीत, बेबी देवी तलत आरा, जानकी, नासमिन व अन्य लोग उपस्थित रहे।