केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में महागठबंधन नेताओ ने ठाकुरगंज में दिया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज/ अब्दुल जब्बार

ठाकुरगंज में गुरुवार को प्रखंड परिसर में केंद्र सरकार के ग़लत नीतियों के खिलाफ महागठबंधन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता राजद प्रदेश महासचिव मुस्ताक आलम ने कि। बताते चलें कि श्री मुस्ताक आलम ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी नहीं यह भारत जलाओ पार्टी है उन्होंने कहा कि मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है इसे दुर करने के लिए कुछ करने के बजाए यह पुरे नो साल जुमला बाज़ी में गुज़ार दिया।

इन नो सालों प्रधानमंत्री ने रेल हवाई अड्डा बड़े-बड़े संस्थानों को अपने दोस्तों के हवाले कर दिया यही नहीं जाती पाती में लोगों को उलझा कर वोट बैंक का काम किया है ।वही जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुखिया नजरुल हक राजद प्रमुख अध्यक्ष मुखिया इकरामूल हक़ व कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास व जदयू जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन प्रधान सचिव रहीमुद्दीन उर्फ हैबर बाबा व जदयू वरिष्ठ नेता अहमद हुसैन अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष तेज़ नारायणन यादव जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजमल सानी विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद सालिम कांग्रेस जिला महासचिव रमेश  जैन इत्यादि ने अपने अपने भाषणों में केंद्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ जमकर निशाना साधा।

जिसमें मुख्य रूप महंगाई बेरोज़गारी भ्रष्टाचार एवं लोकतंत्र को समाप्त करने का नेताओ ने आरोप लगाया।इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे राजद प्रदेश महासचिव मुस्ताक आलम कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास कांग्रेस नेता रमेश जैन राजद प्रखंड अध्यक्ष इकरामुल हक जदयू प्रखंड अध्यक्ष नजरुल हक राजद नेता बैचेन यादव पूर्व प्रमुख गुलाम मोहिद्दीन बुके बिहारी मोहम्मद अनीस सलीम तेज़ नारायणन यादव विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद सालिम मोहम्मद महफुज तेज़ नारायणन अजमल सानी मोहम्मद निजामुद्दीन जदयू वरिष्ठ नेता अहमद हुसैन गुलाम रब्बानी डॉ बदरुल इसलाम सरपंच झाबीर आलम दिलीप कुमार दास सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

[the_ad id="71031"]

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में महागठबंधन नेताओ ने ठाकुरगंज में दिया धरना

error: Content is protected !!