शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र स्थित चुड़ाकुट्टी निवासी आरोपी कोमल किस्कू पिता लक्ष्मण किस्कू बंगाल से शराब लाकर किशनगंज के ठिकानों में सप्लाई करता था। लेकिन इसकी भनक उत्पाद विभाग को लग गई थी। टीम ने टाउन थाना क्षेत्र के मझिया के समीप जाल बिछा कर उसे दबोच लिया।

बिना नंबर के अपाची बाइक की तलाशी लेने पर बोरे में छिपा कर रखे 500 एम एल के 36 पाउच चुलाई शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!