किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने दो बोतल बीयर के साथ कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड निवासी सभी आरोपी व्यापार के सिलसिले में सिलीगुड़ी गये थे। जहां से लौटने के क्रम में उनलोगों ने बीयर खरीद ली थी। उन्हें बिहार में शराबबंदी का भान तक नहीं था।
जबकि गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने चेकिंग के दौरान यूके 06 एडब्ल्यू 5959 नंबर की होंडा अमेज कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार से 650 एम एल की दो बोतल बीयर बरामद कर कार सवार सितारगंज उधमसिंह नगर निवासी उत्कर्ष सिंघल, विजय सिंह राणा और हैदर अली खान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 148