टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मटियारी में कंनकई नदी पर बने चचरी पुल को उपद्रवियों ने शुक्रवार की देर रात को आग के हवाले कर दिया।मालूम हो की यह पुल कई गांव के लोगों के लिए आवागमन का एक मात्र साधन था, लेकिन पुल को आग के हवाले किए जाने से ग्रामीणों को अब आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। मालूम हो कि बरसात के बाद नदी को पार करने के लिए यह पुल बनाया गया था। चचरी पुल में आग किसने और क्यों लगाई इसका पता नहीं चल पाया पाया है।
चचरी पुल में आग लगने की सूचना घाट संचालक सेहरूल आलम के द्वारा पुलिस को दी गई। आगलगी की घटना की सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जाँच में जुट गई है। घाट संचालक ने बताया की दुश्मनी की वजह से किसी के द्वारा आग लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आवागमन शुरु हो उसके लिए मजदूरों को लगा दिया गया है और काम करवाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की गुहार लगाई है।