किशनगंज :खाना बनाने के दौरान साड़ी में आग लगने से नवविवाहिता गंभीर रूप से झुलसी, अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

खाना बनाने के दौरान साड़ी में आग लग जाने से नवब्याहता गंभीर रूप से झुलस गई। बेनूगढ़ निवासी पीड़िता बबीता देवी की चीखपुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक बबीता 70 फीसदी तक झुलस गई थी।

परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं परिजनों ने बताया कि बबीता की शादी मात्र दो माह पूर्व पंकज के साथ हुई थी। विगत दिनों वह अपने मायके आई थी। जहां खाना बनाने के दौरान सिंथेटिक साड़ी में आग लग जाने से वह बुरी तरह से झुलस गई।

किशनगंज :खाना बनाने के दौरान साड़ी में आग लगने से नवविवाहिता गंभीर रूप से झुलसी, अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!