किशनगंज /पोठिया/इरफान
पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबीडंगा की एक 22 वर्षीय महिला ने पोठिया थाना में एक आवेदन देकर अपने, पति सहित सास,ससुर,ननद व अपने भेसुर पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई है।दरअसल पोठिया थाना क्षेत्र के धोबीडंगा गांव निवासी यासमीन आरा ने पोठिया थाना में दिए गए आवेदन के हवाले से ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है की उसकी शादी तीन वर्ष पहले धोबीडंगा गाँव निवासी सुभान से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी।शादी के बाद से ही उसके पति सुभान, ससुर अजहर अली,भेसुर असरारुल,ननद सफीना खातून,आदि लोग उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं।
इसी दौरान कुछ दिन पहले पीड़िता की ननद की शादी की तारीख तय होने के बाद से उसे ससुराल वाले अपने मायके से एक लाख रुपये लाने हेतु दवाब डाल रहा था।पीड़िता बताती है कि ससुराल वाले के दबाव के बाद जब मैं कही की मेरे मायके वाले मजदूर है और इतना रुपये मेरे परिवारवाले कँहा से लाएगा।इसी विवाद को लेकर घर पर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है।इसी कड़ी के तहत मुझे बीते कई दिनों से मारपीट कर रहे है।
महिला ने बताया की बीते बुधवार की रात को मुझे जान से मारने की नीयत से हाथ पांव को बांधकर मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया और घसीटते हुए घर के कुछ ही दूरी पर बह रही डोंक नदी में डुबाने ले जा रहा था,की मैं किसी प्रकार अपनी जान बचाकर मौके से भाग रही थी,इसी दौरान बक्सा गांव के कुछ लोग नदी मे मछली मार रहे थे,उन लोगो की नजर मुझ पर पड़ी तो उनलोगों ने हल्ला करना शुरू किया,मछली मार रहे युवक जब मेरे ओर बढ़ने लगे तो,मेरे ससुराल वाले भाग गए।
जिसके बाद बक्सा गाँव के लोगो ने इस बात की जानकारी मेरे परिजनों को दिया और मुझे इलाज कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया ले जाया गया,जहां मेरी इलाज हुई।वहीं इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 133/23 के तहत सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई है,मामला अनुसंधनान्तर्गत है,जांच की जा रही,जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे,उसके किरुद्ध विधि अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।