किशनगंज में बियर के साथ दो लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने बीयर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर टीम को चेकिंग करता देख कर आरोपी लिंक रोड से फरार होने लगा। लेकिन टीम ने पीछा कर बिलायतीबाड़ी कब्रिस्तान के समीप उन्हें दबोच लिया।

डब्ल्यूबी 72 एस 5145 नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की से चार बोतल बीयर बरामद कर तापन निवासी हामिद मंडल और धूपगुड़ी निवासी बुद्धदेव राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज में बियर के साथ दो लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!