किशनगंज /सागर चन्द्रा
कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम ने किशनगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम कर्नल एसके चौधरी पूरे लाव लश्कर के साथ गुरुवार को किशनगंज पहुंचे। उनके आगमन से पूर्व ही सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कर लिया गया था। डीआरएम ने सर्वप्रथम प्रस्तावित विश्राम गृह के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया। रेलवे स्वास्थ्य केंद्र के सामने सब कोऑर्डिनेटर रेस्ट रूम व ऑफिसर रेस्ट रूम का प्रस्ताव पूर्व से ही लंबित है। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने रनिंग रूम निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
इसके बाद उन्होंने रिजर्वेशन काउंटर, माल गोदाम, पार्क सहित दोनो प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। बताते चलें कि मौजूदा रनिंग रूम में काफी छोटा है। रनिंग रूम में ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड आराम करते हैं। किशनगंज मे गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हर रोज कई माल गाड़ियां किशनगंज आती हैं।
लोको पायलट की संख्या बढ़ने पर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नतीजतन अब रेलवे ने दो अलग अलग स्थानों पर बड़े रनिंग रूम बनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर सहित अन्य रेलवे पदाधिकारी मौजूद थे।