अररिया /बिपुल विश्वास
गुरुवार को जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में किसान सलाहकारों द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रमुख मांग किसान सलाहकारों को जनसेवक में समायोजित करना एवं उनके समतुल्य वेतन मिलना। सलाहकारों का कहना है कि तेरह बरसों से लगातार कार्य करते आ रहे हैं और कृषि विभाग के कार्य के आलावा भी अन्य कार्य दिया जाता है जैसे पशु गणना जाति गणना चुनाव कार्य राशन कार्ड का कार्य इत्यादि अनेकों कार्य लिए जाते हैं फिर भी विभाग द्वारा हमलोगों के प्रति उदासीन है ।
किसान सलाहकारों ने कहा की इतनी महगाई में मात्र 13000 में अपना और अपने परिवार का भरन पोषण कैसे किया जाएगा। इसलिए सरकार से मांग हैं की हमे जनसेवक के पद पर समायोजित करते हुए उनके समतुल्य वेतन दिया जाए। नहीं तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस धरना प्रदर्शन में जिले के सभी प्रखंडों से किसान सलाहकार आए हुए हैं।
धरना प्रदर्शन में जिला कार्यकारी अध्यक्ष कंचन कुमार, जिला सचिव मोo जईम अख्तर, जिला प्रवक्ता मोo हीरा खान, जिला उपाध्यक्ष शंभू कुमार एवं किसान सलाहकार मुकेश देव, निशांत नवीन, कुंदन देव, बिभास झा, मुरली मनोहर, रंजित कुमार, राजेश कुमार, नीरज कुमार, संजीत कुमार, अरुण कुमार, सुमन पाण्डे, नैय्यर आलम, मेराज शमीम, सहित सैकड़ों किसान सलाहकार उपस्थित थे।