किशनगंज /सागर चन्द्रा
बाइक में पेट्रोल डालते वक्त अचानक आग लग गई। दरअसल बाइक सवार व्यक्ति के बाइक का पेट्रोल बीच रास्ते में खत्म हो गया था। पौआखाली के निकट वह एक दुकान से पेट्रोल खरीद कर बाइक में डाल रहा था और साथ ही आराम से बीड़ी का कश भी ले रहा था।
इसी दौरान बीड़ी की चिंगारी से अचानक बाइक में आग लग गई। पास खड़े लोहारपट्टी निवासी शहाबुद्दीन ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान उसका हाथ बुरी तरह से झुलस गया। घटना के बाद शहाबुद्दीन वाहन चलाते हुए सदर अस्पताल पहुंचा। जहां उसका इलाज जारी है।
Post Views: 158