सचेतक सत्तारूढ़ दल सह विधायक हाजी इजहार असफी ने दो नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं एक नव निर्मित नाला का किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

सचेतक सत्तारूढ़ दल सह विधायक हाजी इजहार असफी गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं एक नव निर्मित नाला का उद्घाटन किया।

सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कठामठा में नव निर्मित नाला का उद्घाटन एवं चरघरिया और बलिया काशीबाड़ी में नव निर्मित पीसीसी सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा मात्र एक उद्देश्य है।

इसे लेकर मैं संघर्षरत हूं। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सकेब आलम मुखिया प्रतिनिधि मोहीबूर रहमान पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जकी अनवर पूर्व पंचायत समिति सदस्य जमील अख्तर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि शमशाद आलम, अवसार आलम, साहब बाबू, अब्दुल हमीद, मिन्हाज आलम, शफीक आलम,
मंगल सिंह,मु कैय्यूम,राजदेव, मुकेश कुमार मंडल,सुरेश कुमार मंडल,सरवर‌ आलम, नौशाद आलम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सचेतक सत्तारूढ़ दल सह विधायक हाजी इजहार असफी ने दो नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं एक नव निर्मित नाला का किया उद्घाटन

error: Content is protected !!