सुपौल।सोनू कुमार भगत
राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के देवीपुर पंचायत के गम्हारिया वार्ड 1 निवासी भूतपूर्व सैनिक उपेन्द्र प्रसाद यादव के द्वारा समाधि बाबा स्थल पर गुरुवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इससे पहले ऋषिकेश से पहुंचे श्री हरि दास महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान से पूजा-अर्चना कर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।
कलश शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने सिर पर कलश-नारियल रख कर इलाके का भ्रमण किया। इस दौरान भगवान राधा-कृष्ण के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया। देवीपुर पंचायत के गम्हारिया वार्ड 1 समाधि बाबा स्थल पर श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में कथावाचक हरि दास महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भक्तों से हमेशा अच्छा कर्म करते रहने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि फल की चिंता छोड़ लोगों को कर्म पर ध्यान देना चाहिए। जो जिस प्रकार का कर्म करता है, उस तरह का फल मिलता है। अच्छे कर्म करने वाले को हमेशा अच्छा फल भगवान देते हैं। हर मानव को अच्छा कर्म करना चाहिए। कहा कि लोगों को हर दिन कुछ समय भगवान के सेवा कार्य में समर्पित करना चाहिए। भगवान के नाम जाप से ही मायारूपी भवसागर को पार किया जा सकता है। कथा के दौरान लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह नजर आया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग किया जा रहा है।
भागवत कथा वाचन में काफी संख्या में बुजुर्ग एवं महिलाएं भाग लेकर कथा श्रवण कर रही हैं। आगामी 8 जून गुरुवार को श्री मद् भागवत कथा का समापन होगा।
मौके पर परमेश्वरी सिंह यादव,ओमप्रकाश मुखिया, दिलीप पासवान, अनिल कुमार, नरेश कुमार, अजय कुमार, बिट्टू कुमार,मनोज कुमार, पूर्व मुखिया प्रमोद खिरहर, प्रीतम खिरहर, प्रभाष यादव, फिंगलास पंचायत मुखिया प्रकाश यादव, कंचन कुमारी पिंकी कुमारी पूजा कुमारी विकास यादव, चंदन यादव, बबलू यादव, बलराम पासवान, सुबोध पासवान सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।