नल जल योजना के तहत संचालित जल मीनार से जहरीले पानी की आपूर्ति, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हाटगाँव पंचायत के वार्ड नंबर 10 में नल जल योजना के तहत संचालित जल मीनार से आपूर्ति की जारही शुद्ध पेजल से जहरीला पानी निकल रहा है।ज्ञात हो कि हाटगाँव पंचायत के वार्ड नंबर 10 में संचालित जल मीनार से छोड़े जा रहे पेजल आयरन युक्त है,जो पीला रंग का जहरीला पानी नल से निकलने का मामला प्रकाश में आया है।नल का जल पीने योग्य नहीं है।

इसके बाबजूद संबंधित विभागीय अधिकारी बेखर हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया आयरन युक्त पानी छोड़े जाने को लेकर बार बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा रही है,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।इधर पम्प संचालक से सुधार के लिए कहने पर वे सिस्टम खराब होने से पानी आयरन युक्त आने की बात कर रहें हैं।आयरन युक्त पानी नल से निकलने से नल जल योजना टेढ़ागाछ में टॉय टॉय फीस होते दिख रही है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि आयरन युक्त पानी पीने से मानव शरीर का लीवर प्रभावित होता है, लिवर खराब होने से शरीर के महत्वपूर्ण अंग प्रभावित होता है। जैसे जौंडिस,बाल झड़ना, किडनी खराब होने की अधिक संभावना रहती है। इसके अलावा आयरन युक्त पानी पीने से पाचन क्रिया प्रभावित होती है,जो कई प्रकार के बीमारियों का कारण होता है।

नल जल योजना के तहत संचालित जल मीनार से जहरीले पानी की आपूर्ति, कारवाई की मांग

error: Content is protected !!