किशनगंज : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को संबंधित प्रखंड में बनाए गए मतगणना केंद्र पर होगी मतगणना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सफल, सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से मतों की गिनती की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी डीएम ने अधिकारियों की है प्रतिनियुक्ति

राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अलोक में प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी(वरीय अधिकारी को छोड़कर) मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं

थ्री लेयर टाइट सिक्युरिटी व्यवस्था एवं सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में होगी मतों की गिनती

पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की हुई तैनाती।

सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को आयोग के दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप जवाबदेही से कार्य करने का दिया निर्देश

मतगणना केंद्र के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू

किशनगंज /प्रतिनिधि

प्रभारी डीएम – सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता के निदेशानुसार शनिवार को होने वाले मतगणना हेतु प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। सभी 5 प्रखंड में बनाए गए काउंटिंग हॉल में मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी


प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को संयुक्त आदेश द्वारा दिशा निर्देश निर्गत किए गए है। प्रभारी डीएम ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी हर हाल में ससमय सुबह 6 बजे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रत्याशी ,उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी (वरीय अधिकारी को छोड़कर)मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मतगणना केंद्र पर त्रि स्तरीय सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। इसके तहत जिला पुलिस बल के जवान तीन लेयर में सेंटर के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा की व्यवस्था देखेंगे।
जगह जगह पर सीसीटीवी ,वेब कैमरा अधिष्ठापित किए गए हैं तथा वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है।अनाधिकृत व्यक्तियों के केंद्र के भीतर प्रवेश पर रोक लगाया गया है। मतगणना केंद्र पर जाने हेतु पास की व्यवस्था की गई है।

परिसर के भीतर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिसके द्वारा सभी कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी।मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय साफ सफाई बिजली आपूर्ति, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। साथ ही, आवश्यक स्थलों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना शनिवार 27 मई को होगी। प्रखंडवार निर्वाची पदाधिकारी के देखरेख में मतगणना का कार्य होगा।मतों की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक-एक मतगणना सहायक तथा एक-एक गणना माइक्रो प्रेक्षक भी नियुक्त रहेंगे।इसके अतिरिक्त सभी हॉल में एआरओ के टेबल पर दो दो एडिशनल काउंटिंग स्टाफ भी नियुक्त रहेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को यह दायित्व दिया गया है कि मतगणना स्थल पर यातायात व्यवस्था कि सतत पर्यवेक्षण करेगे। मतगणना परिसर में धुम्रपान, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस एवं अन्य पेय पदार्थ आदि वर्जित रहेगा। साथ ही, मतगणना परिसर में सेलफोन, मोबाइल,वॉकी टॉकी एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री वर्जित रहेगा।


बता दें कि किशनगंज प्रखंड में सभा भवन ,दिघलबैंक में सदभावना मंडप ,बहादुरगंज में ट्राइसेम भवन का बरामदा,पोठिया में सद्भाव मंडप और कोचाधामन में सदभाव मंडप(विवाह भवन) में मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना अभिकर्तागण निर्दिष्ट बैरिकेडिंग मार्ग से संबंधित मतगणना हॉल में प्रवेश करेंगे। काउंटिंग हॉल में कोई भी पत्रकार मोबाइल कैमरा आदि लेकर भ्रमण नहीं करेंगे। पत्रकारों के मोबाइल एवं कैमरा आदि सुरक्षित रूप से मीडिया केंद्र में ही रखा जाएगा।


गौरतलब हो कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है,साथ ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू है।अतः कोई भी विजयी अभ्यर्थी द्वारा किसी भी परिस्थिति में विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा।


उल्लेखनीय है कि 25 मई को मतदान उपरांत 56.52% वास्तविक मत प्रतिशत रहा। पुरुष मतदाता 55.67%, महिला मतदाता 57.38% ने वोट किया था।

किशनगंज : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को संबंधित प्रखंड में बनाए गए मतगणना केंद्र पर होगी मतगणना

error: Content is protected !!