मिठाई दुकान में आग लगने से मची अफरा तफरी,दुकान सील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शुक्रवार को मिठाई दुकान में आग लगने से सुबह सुबह अफरा तफरी मच गई।घटना शहर के मुख्य बाजार स्थित सौदागर पट्टी फल पट्टी के गोपी मिठाई दुकान की है ।मालूम हो की दुकान बंद था ।दुकान से धुआं उठता देख स्थानीय लोगो के द्वारा दुकानदार को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद जब तक दुकान मालिक मौके पर पहुंचे तब तक दुकान में रखा दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे पूरे बाजार मे अफरा तफरी मच गई। आग से लाखो की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

बता दे की मिठाई दुकान बीच बाजार में स्थित है और आस पास कपड़ा ,पान एवं फल की दुकानें है ।स्थानीय लोगो द्वारा आग लगने की सूचना टाउन थाना और फायर ब्रिगेड की टीम को दिया गया जिसके बाद मौके पर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे साथ ही दमकल की टीम भी पहुंची ।

जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। मिठाई दुकान को प्रशासन के द्वारा फिलहाल सिल कर दिया गया है ।दमकल अधिकारी ने बताया की मौके से 9 सिलेंडर निकाले गए है और दो सिलेंडर ब्लास्ट किया है । फिलहाल प्रशासन की टीम अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।

मिठाई दुकान में आग लगने से मची अफरा तफरी,दुकान सील

error: Content is protected !!