किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ वाहन सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी बारात जा रहा था। लेकिन मस्तान चौक के निकट तैनात टीम ने जब डब्ल्यूबी 74 ए जेड 3088 नंबर की बलेनो वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की रफ्तार और तेज कर दी।
लेकिन टीम ने पीछा कर वाहन को बगलबाड़ी के समीप पकड़ लिया। तलाशी लेने पर चालक के सीट के पीछे छिपा कर रखे 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर वाहन सवार चाकुलिया निवासी मुन्ना दास व निर्मल दास, मोतीबाग करबला निवासी मो.आफताब, लोहारपट्टी निवासी मो.वसीम और महीनगांव निवासी शमीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post Views: 161