किशनगंज /प्रतिनिधि
गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा सोमवार को शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान माता गुजरी यूनिवर्सिटी में फार्मासिस्ट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें शारिरिक व मानसिक विकास के साथ साथ जीवन को सफल और सार्थक बनाए युवा पीढ़ी का भावनात्मक नवनिर्माण पर प्रकाश डाला गया । मथुरा आवल खेड़ा से पधारे रवीन्द्र तिवारी जो रिटायर्ड वायुसेना के अधिकारी नेवी के प्रशिक्षक पेशे से अभियंता है ।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भटकती युवा पीढ़ी का भावनात्मक नवनिर्माण कर उसे समाज एवं राष्ट्र निर्माण के नैतिक दायित्वों में प्रवृत्त कराना आज का सबसे बड़ा युगधर्म है।इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में उत्थान और पतन दोनों की संभावनाएं होती हैं यदि व्यक्ति के जीवन में अच्छे संस्कारों का वातावरण हो तो व्यक्ति श्रेष्ठ मार्ग को प्राप्त करता है ।इस अवसर पर डॉ दिव्यांतु, ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा छात्र छात्रा मौजूद थे ।