कथित पत्रकार को पुलिस ने 8 लीटर से अधिक शराब के साथ किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया /राजकुमार

पोठिया थाना अन्तर्गत अर्राबाड़ी ओपी क्षेत्र में पत्रकारिता की आड़ में शराब तस्करी का पर्दाफाश हुआ है।प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी राहुल कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शाम के 4 बजे अर्राबाड़ी ओपी क्षेत्र के महानंदा नदी के भनकरद्वारी घाट पर छापेमारी कर कथित पत्रकार को होंडा एसपी शाइन बाइक पर 8.65 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

बताते चलें कि कथित पत्रकार पप्पू कुमार सिन्हा बंगाल से शराब लेकर अर्राबारी ओपी क्षेत्र के भनकरद्वारी महानन्दा नदी घाट के रास्ते चचड़ी पुल के सहारे शराब को पौआखाली ले जाने के फिराक में था। मगर गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी राहुल कुमार ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर बाइक समेत शराब को जब्त करते हुए पप्पू कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक पप्पू कुमार सिन्हा ने स्वीकारा है कि अवैध शराब का यह काम वो तकरीबन एक साल से कर रहा है। साथ ही गिरफ्तार युवक ने पुलिस को अपनी पहचान पत्रकार के रूप में बताया है। वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि गिरफ्तार युवक द्वारा अवैध शराब बेचने का काम किया जा रहा है।

वही बंगाल से शराब खरीद कर अर्राबाड़ी ओपी क्षेत्र होकर नदी पार कर पौआखाली शराब को ले जाकर बेचता है। सूचना मिलते ही जब महानन्दा नदी के भनकरद्वारी घाट पर छापेमारी की गई तो उक्त गिरफ्तार युवक को रंगेहाथ बाइक व शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

वहीं गिरफ्तार कथित पत्रकार ने पुलिसया पूछताछ में अपना नाम पप्पू कुमार सिन्हा उम्र 38 वर्ष साकिन पेटभरी थाना पौआखाली बताया है। वहीं पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद गिरफ्तार पप्पू कुमार सिन्हा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं इस छापेमारी में ओपी प्रभारी राहुल कुमार के साथ एएसआई रामचन्द्र राम,हवलदार शत्रुध्न सिंह,कॉन्स्टेबल संतोष कुमार,रितेश कुमार व अरुण कुमार की अहम भूमिका रही।

[the_ad id="71031"]

कथित पत्रकार को पुलिस ने 8 लीटर से अधिक शराब के साथ किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!