फारबिसगंज में राजद के द्वारा अंबेडकर परिचर्चा का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश द्वारा निर्देशित प्रखंड स्तरीय “अम्बेडकर परिचर्चा ” फारबिसगंज के स्थानीय जेपी भवन में प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल की अध्यक्षता एवं निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे के सफल संचालन में संपन्न हुई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सुखदेव पासवान, मुख्य वक्ता के रुप में पूर्व सांसद सरफराज आलम एवं सिकटी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शत्रुघन मंडल मौजुद रहे। कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश सचिव व पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष मनीष यादव, जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, राजद युवा नेता अविनाश आनंद एवं वरिष्ठ राजद नेता क्रांति कुंवर मौजुद रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मंच संचालन करते अमित पूर्वे ने बाबासाहेब के उस संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए उपस्थित सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा शिक्षित बनो संघर्ष करो और संगठित रहो। प्रदेश द्वारा चयनित वक्ता पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा देश को बचाने के लिए संविधान को बचाने की जरुरत है, वहीं मुख्य वक्ता शत्रुघन मंडल ने कहा बाबा साहब ने हमें समानता का अधिकार देने का काम किया है आज हमें उनके विचारों पर चलने की जरुरत है।

जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा राजद के एक-एक सिपाही बाबा साहब द्वारा दिए गए संविधान और अधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास ने कहा हमें सामंती ताकतों से लड़ने के लिए घर-घर में बाबा साहब के विचारों को पहुंचाने की जरुरत है। राजद युवा नेता अविनाश आनंद ने संबोधित करते हुए कहा जहां बाबा साहब ने हमें संविधान देने का काम किया तो लालू यादव ने शोषितों, दलितों, पिछड़ों को मुंह में आवाज देने का काम किया।

जिला निवर्तमान प्रवक्ता राम नारायण विश्वास ने कहा देश नही चलेगा रामायण, बाईबिल, कुरान से, देश चलेगा सिर्फ बाबा साहेब के संविधान से। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने किया। कार्यक्रम में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आयुष अग्रवाल, अतिपिछड़ापता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महानंद विभु, राजद नेता वाहिद अंसारी, फॉरबिसगंज राजद के नगर अध्यक्ष बेलाल अली, प्रखंड प्रधान महासचिव राजा अली, प्रखंड उपाध्यक्ष जनार्दन यादव, पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण राम, मो० इबरार, दिलीप कुमार यादव, विशो यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष यासिन अंसारी, कुशेश्वर यादव समेत भारी संख्या में राजद के साथी उपस्थित रहे।

[the_ad id="71031"]

फारबिसगंज में राजद के द्वारा अंबेडकर परिचर्चा का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!