किशनगंज:चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

गस्त पर निकली उत्पाद विभाग की टीम ने एक लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। टीम ने गुप्त सूचना पर महेशबथना स्थित मकई के खेत में छापेमारी की। टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मकई के खेत में छिपकर शराब का सेवन कर रहे हैं।

हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही सभी लोग भाग खड़े हुए। लेकिन जवानों ने पीछा कर अररिया रैकेट टोला निवासी जीतेन्द्र बहरदार को दबोच लिया।

तलाशी लेने पर उसके पास से एक लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!