किशनगंज :देह व्यापार का धंधा करने वाली महिला को लोगो ने किया पुलिस के हवाले ,साक्ष्य के अभाव में पुलिस ने छोड़ा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

लोगों ने देहव्यापार का धंधा करने वाली महिला को पुलिस के हवाले किया है। दरअसल सोमवार शाम महिला एक युवती को लेकर जा रही थी। लेकिन ई रिक्शा से बचाओ बचाओ की आवाज को सुनकर स्थानीय लोगों ने ई रिक्शा का पीछा किया।

लेकिन इसबीच महिला ने अंधेरे का फायदा उठा कर युवती को बीच रास्ते में गायब कर दिया और खूद रामपुर की दिशा में भागने लगी। लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ गौतम कुमार ने महिला को महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जहां उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि आरोपी महिला पर पूर्व में भी लड़कियों से जबरन देह व्यापार की धंधा कराने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।

लेकिन फिलहाल वह जमानत पर है। वहीं एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि महिला के पास से युवती को बरामद नहीं किया गया है। पूछताछ के बाद साक्ष्य के अभाव में उसे रिहा कर दिया गया है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :देह व्यापार का धंधा करने वाली महिला को लोगो ने किया पुलिस के हवाले ,साक्ष्य के अभाव में पुलिस ने छोड़ा

error: Content is protected !!