किशनगंज/प्रतिनिधि
नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर बहादुरगंज प्रखंड के लोहा गाड़ा हाट में आयोजित धरना प्रदर्शन में जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।धरना को अपना नैतिक समर्थन देते हुए श्रीमती महजबी ने कहा की डीएम श्रीकांत शास्त्री से मिलकर वो ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत करवायेंगी।

उन्होंने कहा की लोहागाड़ा और पौआखाली डाक बंगला चौक में ओवर ब्रिज निर्माण की जो मांग की जा रही है वो पूरी तरह जायज है ।गौरतलब हो की अररिया गलगलिया फोर लेन सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है ।
लेकिन भीड़ भाड़ वाले लोहागाड़ा हाट और डाक बंगला चौक पौआखाली में ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि व्यापार में नुकसान के साथ साथ दुर्घटना की आशंका जता रहे है ।जिसे लेकर आज लोहा गाड़ा में सैकडो लोगो ने धरना देकर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है ।इस मौके पर जिप अध्यक्ष नुदरत महजबी,फैजान अहमद,फैयाज आलम,मुफ्ती अतहर जावेद ,नासिक नादिर,कैशर राही सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों मौजूद रहे ।