किशनगंज:युवती को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

युवती को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार रात आरोपी प्रदुमन चौहान को मोतीबाग आदर्श नगर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि आरोपी के द्वारा ब्लैकमेल किये जाने से तंग आकर युवती ने बुधवार को अपने घर में आत्महत्या का प्रयास किया था।

लेकिन परिजनों की सूझबूझ से उसकी जान बच गई थी। पीड़ित युवती सिलिगुड़ी के एक निजी अस्पताल में जिदंगी की जंग लड़ रही है। बताते चलें कि युवती के पड़ोस के रहने वाले आरोपी युवक से मित्रता थी। मित्रता के दौरान लिए गए युवती के साथ कुछ फोटो व वीडियों था।जिससे युवक गलत तरीके से सोशल मीडिया, फेसबुक एवं अपने मित्रके पास भेजकर युवती को ब्लैकमेल कर युवक बार-बार युवती को विवाह करने का दबाव दे रहा था।

इतना ही नहीं जहाँ भी युवती का शादी तय होती थी वहाँ युवक जाकर युवती के साथ ली गई फोटो व वीडियों दिखाकर रिश्ता को तोड़वा देता था और युवती व उनके परिवार धमकी देता था कि मुझसे विवाह नहीं करोगी तो मैं तुम्हें एवं तेरे पूरे परिवार को बरबाद कर दूँगा।

पीड़ित युवती ने युवक से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।वहीं परिजनों ने बताया पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है लेकिन उसके सहयोगी दोस्तों को गिरफ्तार नहीं किया है।जल्द उनकी भी गिरफ्तार करे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:युवती को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!