किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में भू अर्जन कार्यों की हुई समीक्षा,दिए गए अहम निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

समाहर्त्ता , श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत संचालित सभी भू-अर्जन कार्यों तथा वृहत परियोजनाओं में कार्य की प्रगति एवं उत्पन्न समस्याओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।


सर्वप्रथम बैठक में वृहद परियोजना कार्य के दौरान उत्पन्न बाधाओं/समस्याओं को सुना गया तथा बिंदुवार जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार द्वारा उसका निदान करने का हर संभव आश्वासन दिया गया l


भू-अर्जन परियोजनाओं अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा सड़क परियोजना, अररिया -गलगलिया रेल लाइन परियोजना,जिलांतर्गत 4 लेन भारत माला परियोजना, एसएच 99, एनएच किशनगंज -बहादुरगंज सड़क मार्ग में अधिग्रहित होने वाली भूमि अर्जन,ठाकुरगंज – दिघलबैंक एनएच 327 इ (पैकेज 1),महानंदा बेसिन/सब बेसिन अंतर्गत फेज ii ,रतवा नदी पर दाया/बाया तटबंध निर्माण में भू अर्जन इत्यादि कार्यों की गहन समीक्षा की गई।


समाहर्त्ता श्री शास्त्री द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर तथा निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी,संदीप कुमार, एसएसबी के प्रतिनिधि,सभी एजेंसी के प्रतिनिधि, सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में भू अर्जन कार्यों की हुई समीक्षा,दिए गए अहम निर्देश

error: Content is protected !!